टिहरी: जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लेकर घनसाली तहसील पर पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि, जब तक घनसाली विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं का समाधान नहीं होता है तब तक उनका ये धरना जारी रहेगा.
कोरोना लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड वापस लौटे प्रवासी बेरोजगार हो गये हैं. घर में बैठे हैं. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. लोगों को स्वरोजगार योजना के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शीघ्र स्पष्ट आदेश जारी करे.
उन्होंने कहा कि, पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. जहां लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं ऐसे नाजुक दौर में सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार मदद न कर गरीब, मजदूर और किसानों की एकमुश्त बैंक वसूली के आदेश जारी कर जनता को परेशान करने का काम कर रही है. उनकी मांग है कि सरकार वसूली के आदेश तत्काल निरस्त करे.
साधन सहकारी समिति मैगधार द्वारा संचालित मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी में ₹71,000,00 के घोटाले की निष्पक्ष जांच हो. साथ ही जनता का पैसा वापस किया जाए.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में सीमांत गांव गंगी और पिंस्वाड़ की सड़कें पिछले पांच माह से बंद हैं. उन्होंने कहा कि गंगी पिंस्वाड़ में जल्द ही यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि यहां की सड़कों का शीघ्र डामरीकरण और सुधारीकरण किया जाए.