उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अधिकारी जनता की समस्याओं का करें निस्तारण, लोगों को देहरादून का न लगाना पड़े चक्कर' - सुबोध उनियाल का बयान

नरेंद्रनगर में बीडीसी बैठक आयोजित हुई. जिसमें वन मंत्री सुबोध उनियान ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए जिला और राजधानी का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए अधिकारी प्राथमिकता से जनता की समस्याओं का निस्तारण करें.

BDC meeting in Narendranagar
नरेंद्रनगर में बीडीसी बैठक

By

Published : May 19, 2022, 7:38 PM IST

टिहरीःनरेंद्रनगर ब्लॉक सभागार फकोट में वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में बीडीसी बैठक आयोजित हुई. बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अकसर देखा जा रहा है कि छोटी छोटी ब्लॉक व तहसील स्तर की समस्याओं के लिए लोगों को जिला मुख्यालय समेत राजधानी के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जो सही नहीं है. अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझकर समाधान करें.

दरअसल, गुरुवार को आयोजित बैठक में बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भैरगड़ योजना में पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत की. साथ ही बताया कि मिण्डाथ पेयजल योजना में गुणवत्ता के अभाव के कारण कई बार लाइन टूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पेयजल की समस्या का निदान प्राथमिकता से किया जाए. वहीं, गैणी के प्रधान ने बताया कि गैणी प्राथमिक विद्यालय में पानी न आने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग के सोशल ऑडिट को लेकर प्रधानों ने मौके पर चर्चा भी की.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में सिमट रहा भूजल! हर साल 50 सेंटीमीटर नीचे खिसक रहा GROUND WATER

वहीं, मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग को सड़कों के क्लीरेंस समय पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त और सही करें. ताकि आम लोगों को सड़कों का लाभ मिल सके. बैठक में वन विभाग से हक हकूक की लकड़ी उपलब्ध करवाने की मांग भी की गई. लोनिवि की सड़कों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए. जिस पर वन मंत्री से लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए. इस मौके पर प्रमुख राजेंद्र भंडारी, डीएम इवा श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि, डीएफओ राजीव धीमान, मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details