टिहरी:देवदार के घने जंगलों के बीच सैलानियों के लिए माउंटेन बाइकिंग का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया. चंबा से मसूरी के बीच काणाताल में कौड़िया ईको ट्रेल का शुभारंभ किया गया. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर ट्रेल पर साइकलिंग के लिए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा ईको टूरिज्म की गतिविधियों में ईको ट्रेल अहम साबित होगा. इससे यहां पर्यटकों का आकर्षण बढ़ने के साथ ही वन विभाग के आय में वृद्धि होगी. उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनायें हैं. इसलिए वन विभाग आम लोगों से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करेगा. इसके लिए सोसायटी बोर्ड का गठन भी किया जायेगा. अधूरे पड़े गेस्ट हाउसों का निर्माण भी पूरा किया जायेगा.
माउंटेन बाइकिंग का सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ ये भी पढ़ें:चंपावत उपचुनाव 2022: CM धामी की जीत के ये रहे प्रमुख फैक्टर, ऐसे मारी बाजी
चंबा-मसूरी रोड पर कौड़िया के घने देवदार जंगलों में माउंटेन बाइकिंग का रोमांच अब सैलानियों के लिए शुरू हो गया है. छह किमी लंबे ट्रैक का शुभारंभ किया गया. वन विभाग यहां अभी और भी सुविधायें विकसित करने की तैयारी कर रहा है. जिसके बाद यहां पर रोमांच के शौकीनों को सभी साहसिक खेलों की सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि कौड़िया अपने घने देवदार के जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. ऋषिकेश से 80 किमी दूर यहां पर सालों भर मौसम सुहाना रहता है. काणाताल और धनौल्टी की सैर पर आने वाले पर्यटकों के लिए अभी तक यहां पर जंगल सफारी की सुविधा थी, लेकिन अब रोमांच के शौकीनों को यहां पर माउंटेन बाइकिंग की सुविधा भी मिल सकेगी.