देहरादून: फायर सीजन में उत्तराखंड के जंगलों को आग बचाने के वन विभाग के सारे इंतजाम हवा हवाई साबित होते दिख रहे हैं. अभी फायर सीजन शुरू हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता है. लेकिन जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला टिहरी जिले का है, जहां ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से लगे मलेथा के पास बगवां के जंगल में आग लग गई.
मलेथा का पास जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है. अगर इस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो ये रिहायशी इलाके तक पहुंच सकती है. हालांकि वन विभाग की टीम जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में हर साल 15 फरवरी से लेकर 15 जून का समय फायर सीजन कहलाता है. इसी दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. अभी फायर सीजन शुरू हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बिता है और प्रदेश में 75 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी है.
पढ़ें-Uttarakhand Forest Fire: वर्ल्ड बैंक भी देगा फंड, क्या 47 करोड़ के बजट से बुझेगी जंगलों की आग?