टिहरी:देश दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं. लेकिन टिहरी जिले का हाल कुछ अलग है. यहां फरवरी के शुरू में 289 भारतीय और 292 विदेशी टिहरी जिले में दाखिल हुए. जिनमें से केवल 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की है. यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही घूम रहे हैं.
बता दें, टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग फरवरी में वापस लौट आए थे, सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी. नियमानुसार जिले में भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 220 भारतीय की ही स्क्रीनिंग हो पाई है. कई लोग अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं. वहीं, फरवरी के आखिरी सप्ताह से 19 मार्च तक 292 विदेशी भी टिहरी जिले में पहुंचे थे. इनमें से सिर्फ 134 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग कि गई है. बाकी 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वालों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है.
पढ़े- LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'