टिहरीःकेदार नृत्य की प्रख्यात लोक नृत्यांगना गजला देवी का निधन हो गया है. गजला देवी ने साल 1956 और 1960 के गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी. वहीं, उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि नृत्यांगना गजला देवी का टिहरी के ढुंग, बजियाल गांव (अखोड़ी) में निधन हो गया है. बीते दिनों अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद रविवार को उनका निधन हो गया.
जानिए कौन थी गजला देवी
गजला देवी उस टीम की अंतिम जीवित नृत्यांगना सदस्य थी, जिसने 1956 और फिर 1960 के दशक में भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी. तब टिहरी गढ़वाल की यह टीम उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई थीं, जिसमें उनके पति भी शामिल थे. गजला देवी तब मात्र 18 या 19 साल की थीं.
ये भी पढ़ेंःविलुप्त के कगार पर उत्तराखंड का वाद्य यंत्र 'हुड़का', लोक कला को ऐसे बचा रहा एक छात्र