टिहरी: जिले में आज से पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी सहित सीएचसी बेलेश्वर और सीएचसी हिंडोलाखाल अस्पताल का संचालन सरकार खुद करेगी. इसकी तैयारियों को लेकर सीएमओ डॉ मनु जैन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टरों और स्टॉफ के साथ बैठक की.
बता दें 2018 से उक्त तीनों अस्पताल का हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पीपीपी मोड संचालन कर रहा था. अब 5 साल का अनुबंध खत्म होने के बाद सरकार ने तीनों अस्पताल का संचालन स्वयं करने का निर्णय लिया है. सीएमओ डॉ जैन ने बताया अस्पताल में 13 डॉक्टर और एक एक्सरे तकनीशियन तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा 4 फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टॉफ को भी यहां मौजूद है. जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सीएचसी बेलेश्वर और हिंडोलाखाल में भी स्टाफ व डॉक्टर तैनात कर दिए हैं. जिले में स्वीकृत 234 पदों के सापेक्ष पूरे डॉक्टर तैनात हैं.