टिहरी:नई टिहरी पीजी कॉलेज (New Tehri PG College) की 5 छात्राओं को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Sridev Suman University Convocation) में गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2019 से 2021 के बीच अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली होनहार छात्राओं को गोल्ड मेडल के लिए चयनित करने पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताई है.
पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने बताया कि 6 जुलाई को देहरादून में श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह आहूत किया गया है. जिसमें उनके कॉलेज की 5 छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में एमएसी गणित विषय से अंजलि मिश्रा, एमएसी मानव विज्ञान विषय में मनीषा चौहान ने विवि में सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं. जबकि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में गृह विज्ञान विषय में एमए अंतिम वर्ष की स्मिता, एमएससी वनस्पति विज्ञान विषय की मानसी नेगी और एमएससी मानव विज्ञान विषय की मनीषा ने विश्वविद्यालय में सर्वाेच्च अंक किए हैं.