धनोल्टी: कोरोना वायरस के मामलों को देखते सरकार द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. जिसके तहत क्यूलागी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. लेकिन, कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने और कोविड-19 फ्रंट लाइन वॉरियर्स से अभद्रता करने पर एसडीएम कण्डीसौड़/टिहरी के निर्देश पर राजस्व उप-निरीक्षक थौलधार ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि, क्यूलागी गांव में होम क्वारंटाइन में रह रहे एक युवक की 29 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर सील कर दिया गया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा गांव में हर तरह की गतिविधियों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस दौरान कन्टेनमेंट जोन क्यूलागी में शनिवार दोपहर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि इंदर सिंह और उसकी पत्नी राधा देवी एक दिन पूर्व कंटेनमेंट जोन नियमों का उल्लंघन कर गांव से बाहर बोरगाड चले गए हैं.