उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन नियमों का उल्लंघन करने पर महिला समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज - Corona News in Dhanaulti

धनोल्टी के क्यूलागी गांव में कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने और कोविड-19 फ्रंट लाइन वॉरियर्स से अभद्रता करने पर एसडीएम कण्डीसौड़/टिहरी के निर्देश पर राजस्व उप-निरीक्षक थौलधार ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मुकदमा दर्ज

By

Published : Jun 14, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 12:45 PM IST

धनोल्टी: कोरोना वायरस के मामलों को देखते सरकार द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. जिसके तहत क्यूलागी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. लेकिन, कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने और कोविड-19 फ्रंट लाइन वॉरियर्स से अभद्रता करने पर एसडीएम कण्डीसौड़/टिहरी के निर्देश पर राजस्व उप-निरीक्षक थौलधार ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मुकदमा दर्ज

बता दें कि, क्यूलागी गांव में होम क्वारंटाइन में रह रहे एक युवक की 29 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर सील कर दिया गया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा गांव में हर तरह की गतिविधियों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस दौरान कन्टेनमेंट जोन क्यूलागी में शनिवार दोपहर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि इंदर सिंह और उसकी पत्नी राधा देवी एक दिन पूर्व कंटेनमेंट जोन नियमों का उल्लंघन कर गांव से बाहर बोरगाड चले गए हैं.

दूसरी ओर मनोज सिंह गांव में अकेले क्वारंटाइन बिरेन्द्र सिंह के घर आ जा रहा हैं. इसके साथ ही उम्मेद सिंह भी गांव के कई घरों में इधर-उधर आ जा रहा है. इस दौरान चतर सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी वर्कर्स से अभद्रता की. जिस संबंध में लिखित में एसडीएम फिंचाराम चौहान द्वारा राजस्व उप-निरीक्षक थौलधार तहसील कण्डीसौड़ को देते हुए विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें-चंद मिनटों में ही अजगर ने हिरण को जिंदा निगला, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

वहीं, एसडीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस थाना थौलधार में उक्त एक महिला और चार पुरुषों के विरुद्ध वाद संख्या 03/2020 में धारा 188,269,270,504 आईपीसी, 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत शनिवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details