धनौल्टी/देवप्र याग: ऋषिकेश से पौड़ी जा रही बस टिहरी जिले में देवप्रयाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर ही पलट गयी. हादसे के वक्त करीब 20-22 यात्री थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. हादसे के वक्त बस में करीब 20 से 20 यात्री थे, जिनमें से पांच को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को सीएचसी सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-हल्द्वानी: कई ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, कार्रवाई की तैयारी
देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. घायलों के नाम विनोद कुमार पुत्र मस्तराम (उम्र 41 वर्ष) निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), बंशीलाल पुत्र मायाराम (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), अंकुश पुत्र गोपाल सिंह (उम्र 28 वर्ष) निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, सवीना पुत्री दिलबर सिंह (उम्र 15 वर्ष) निवासी ऋषिकेश छिद्दरवाला और सुरजी देवी (उम्र 85 वर्ष) निवासी ऋषिकेश छिद्दरवाला है.