उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: लम्बगांव मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच बाराती घायल - सड़क हादसे में पांच बाराती घायल

कार सवार सभी लोग बारात में शामिल होने बौसाड़ी गांव जा रहे थे. बौसाड़ी गांव से पहले वे हादसे का शिकार हो गए.

road accident
road accident

By

Published : Apr 26, 2021, 2:08 PM IST

टिहरी: लम्बगांव मोटर मार्ग पर बौसाड़ी गांव के पास कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. हादसे में घायल हुए पांचों लोगों को सीएचसी चौंड में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक कार (UP12AX5508) सवार पांचों लोग लम्बगांव से बौसाड़ी शादी में जा रहे थे. तभी बौसाड़ी गांव के पास ही उनकी कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद सभी को 108 के जरिए सीएचसी चौंड पहुंचाया गया.

घायलों के नाम

  • राजेश पुत्र विरेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष.
  • राजीव पुत्र शैलेंद्र उम्र 25 वर्ष.
  • आजाद पुत्र विजय पाल उम्र 21 वर्ष.
  • महादेव पुत्र विक्रम उम्र 22 वर्ष.
  • सोहन पुत्र धनवीर उम्र 22 वर्ष.

सभी लोग ग्राम भरपूर पट्टी भदूरा थाना लम्बगांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details