टिहरी: लम्बगांव मोटर मार्ग पर बौसाड़ी गांव के पास कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. हादसे में घायल हुए पांचों लोगों को सीएचसी चौंड में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक कार (UP12AX5508) सवार पांचों लोग लम्बगांव से बौसाड़ी शादी में जा रहे थे. तभी बौसाड़ी गांव के पास ही उनकी कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला. इसके बाद सभी को 108 के जरिए सीएचसी चौंड पहुंचाया गया.