उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में मत्स्य विभाग की लापरवाही, झील किनारे क्षतिग्रस्त हो रही है लाखों की नाव - मत्स्य विभाग

मत्स्य विभाग की लापरवाही के चलते टिहरी झील में आने-जाने के लिए लगाई गई नाव खस्ताहाल होती जा रही है. 4 साल से इस नाव का उपयोग नहीं किया गया है.

टिहरी झील में आने-जाने के लिए लगाई गई नाव हुई खस्ताहाल

By

Published : May 3, 2019, 10:31 AM IST

टिहरी:मत्स्य विभाग के द्वारा टिहरी झील में मत्स्य पालन का काम किया जा रहा है. झील में मछलियों के अवैध शिकार पर लगाम लगाने और आने-जाने के लिए विभाग ने 4 साल पहले 7 लाख रुपए कीमत की एक नाव लगाई थी. 4 साल से कोई उपयोग न होने के कारण नाव क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, नाव की इस हालत के लिए स्थानीय लोगों ने मत्स्य विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे है.

पढ़ें- CBSE 12वीं रिजल्ट: ऑल इंडिया 2nd टॉपर गौरांगी से खास बातचीत...

टिहरी झील के किनारे कोटि कलोनी के पास इस नाव का उपयोग न होने के कारण यह नाव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, इसका इंजन खराब हो गया है. मत्स्य विभाग टिहरी में अधिकारी इस नाव की सुध लेने को तैयार नहीं हैं.

टिहरी झील में आने-जाने के लिए लगाई गई नाव हुई खस्ताहाल

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इन नावों को सिर्फ कमीशन खाने के लिए यहां पर रखा गया है और इसकी वजह से डोबरा चांटी पुल भी नहीं बन पा रहा है. लोगों ने इस मामले में जांच की मांग उठाई है.

वहीं, जब इस बारे में ETV Bharat की टीम ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों से बात करनी की कोशिश की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि ये मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है. उनके निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details