उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के बाद टिहरी में आया कोरोना का पहला केस, एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - टिहरी में कोरोना का पहला केस

टिहरी के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

tehri
tehri

By

Published : May 20, 2020, 12:18 AM IST

Updated : May 27, 2020, 5:07 PM IST

टिहरी:बेस अस्पताल श्रीकोट में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव युवक टिहरी जिले के बढ़ियागढ़ रूडोली गांव का निवासी है. उसकी उम्र 25 साल है. एसीएमओ डॉ़ एलडी सेमवाल ने बताया कि युवक 10 मई को गुड़गांव से टिहरी पहुंचा था. उसे श्रीनगर-श्रीकोट बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 मई को उस युवक की श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सैंपलिंग की गई थी. जिसमें उसकी सैंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डॉ सेमवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के लिए टीम सुबह उसके गांव गांव भेजी जाएगी.

पढ़े:उत्तराखंड में आज कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 15 नये मामले, 111 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

उधर, जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कुछ सामाजिक संगठनों का कहना है कि टिहरी में भी स्थानीय लोगों की सैंपलिंग का काम किया जाना चाहिए ताकि सरकार को लोगों की पूरी जानकारी मिल पाए. सरकार और जिला प्रशासन को इस मामले में बिलकुल भी लापरवाही नही करनी चाहिए.

Last Updated : May 27, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details