उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बालगंगा रेंज के जंगलों में धधक रही आग, जंगली जानवर कर रहे रिहायशी इलाकों का रुख

बालगंगा रेंज के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. वन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी नकाफी साबित हो रहे हैं.

By

Published : May 31, 2019, 10:57 AM IST

Updated : May 31, 2019, 11:03 AM IST

बालगंगा रेंज के जंगलों में आग.

घनसाली: नगर के बालगंगा रेंज के जंगलों में एक बार फिर आग धधकने लगी है. वन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास भी नकाफी साबित हो रहे हैं. साथ ही वन पंचायतों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जंगल में लगी आग से वन संपदा को नुकसान हो रहा है. साथ ही आग के कारण इलाके में धुएं का गुबार बन गया है. जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है और 100 मीटर से आगे सपष्ट नहीं दिखाई दे रहा है.

बालगंगा रेंज के जंगलों में आग.

बालगंगा रेंज के जंगलों में लगी आग से एक ओर वन संपदा को लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं, जंगली जानवरों का घर भी खत्म होते जा रहे है. आग लगने से जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है.

पढ़ें:चम्बा कोटि कॉलोनी के पास के कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, स्थानीय निवासी हयात सिंह कंडारी ने कहा कि वन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. बालगंगा रेंज के रेंजर बधानी का कहना है कि वन विभाग को वन पंचायतों की टीम का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वन पंचायत केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है और वन पंचायत को पैसा भी दिया जा रहा है.

Last Updated : May 31, 2019, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details