उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा के बीच खाड़ी बाजार में गुरुवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं समय रहते आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया, वरना बढ़ा हादसा हो सकता था.

टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग
टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग.

By

Published : Nov 4, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 2:12 PM IST

टिहरी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश-चंबा के बीच खाड़ी बाजार में गुरुवार को कपड़े की दुकान में आग गई. दुकान में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिस दुकान में आग लगी वो कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर थी. वहीं आसपास के लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के दुकानदारों ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया है और नीचे मौजूद दुकान को आग की चपेट में आने से बचाया. यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बाजार में बड़ा हादसा हो सकता था.

टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग

पढ़ें-काशीपुर: बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

वहीं आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कूड़े में किसी ने पटाखा डाल दिया था, जिसकी वजह से वहां आग सुलग गई और वो दुकान तक पहुंच गई.

Last Updated : Nov 4, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details