टिहरी: कोरोना वायरस से बचने के लिए जगह-जगह सरकार जन जागरूकता अभियान चला रही है. सभी लोगो को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गये हैं. इस बीच टिहरी बांध परियोजना भागीरथीपुरम के सात कर्मचारियों पर 17 अप्रैल को देहरादून से भागीरथीपुरम पहुंचकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
टिहरी बांध परियोजना के सात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा उधर, इन सात कर्मचारियों के भागीरथीपुरम पहुंचने की सूचना पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका में हड़कंप मच गया है. टिहरी उपजिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की तरफ नई टिहरी पुलिस थाने में टीएचडीसी के सात कर्मचारियों अशोक कुमार, शशी भूषण रतूड़ी, सरजीत सिंह, विपिन चौधरी, चमनलाल, श्रवण कुमार और राजीव गोविल के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और आपदा नियंत्रण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारी बिना पास के ही देहरादून से नई टिहरी पहुंचे. दो कर्मचारी रविवार को भी देहरादून से बिना पास के आए हैं.
पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका टिहरी की टीम भागीरथीपुरम पहुंची और सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया है. लेकिन ऐतियातन सभी को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गये हैं.