प्रतापनगर:टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में प्रसिद्ध ओणश्वर महादेव मंदिर स्थित है. महेश्वरी फिल्म के बैनर तले ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ व उनके महत्व के आधार पर एक फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि ओणश्वर महादेव और उनके सात भाइयों के सिद्ध पीठ के महत्व को लेकर फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो गई है.
बता दें, प्रतापनगर क्षेत्र में ओणश्वर मंदिर स्थित हैं. मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थापित है, जो हमेशा चावलों से लिपटा रहता है. मान्यता है कि निसंतान दंपती शिवरात्रि के मौके पर रात में जागरण कर हाथ मे जलते दिये को लेकर संतान प्राप्ति की कामना करते हैं. कहा जाता है यहां पर आज भी आम जनमानस अपने हाथों से जल या पूजा का सामान नहीं चढ़ा सकता है. इस फिल्म में ओणश्वर महादेव के साथ-साथ उनके सातों भाइयों की महिमा का वर्णन किया गया है. ओणश्वर महादेव के दरबार में जो भी अपनी मुराद लेकर आता है, वह अवश्य पूरी होती है. ओणश्वर महादेव के सात और भाई हैं. इनकी अपनी एक गाथा है, जिसके बारे में ओनालगांव निवासी विरेंद्र सिंह राणा ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. उन्होंने कहा कि ओणेश्वर मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट श्रद्धा है.