टिहरी: जिलेभर में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गजा अस्पताल में 50 बेड का कोविड सेंटर बनाया जाएगा. खाड़ी सीएचसी में निर्माणाधीन कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि टीएचडीसी के सहयोग से इस सेंटर का निर्माण किया जाएगा.
गजा अस्पताल में बनेगा 50 बेड का कोविड सेंटर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गजा स्थित अस्पताल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है. टीएचडीसी के सहयोग से यहां पर 50 बेडों का कोविड सेंटर बनाया जाएगा. इस कोविड सेंटर का निर्माण होने के बाद टिहरी में करीब 700 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शादी समारोह में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार किसानों को देगी राहत, मुआवजा समेत बीजों में सब्सिडी देने का फैसला
जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों से करेंगी वर्चुअल मीटिंग
डीएम करेंगी वर्चुअल मीटिंग. कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम इवा ने बताया कि वो गूगल मीटिंग के माध्यम से सभी 9 ब्ल\क के प्रधानों से 17 से 21 मई तक वर्चुअल बैठक करेंगी. इसके लिए उन्होंने सभी BDO को निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राम प्रधानों को तारीखें और समय की सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए ग्राम प्रधानों से वर्चुअल मीटिंग के जरिए सुझाव और अन्य जानकारी साझा करेंगी. वहीं, डीएम ने BDO से ऑनलाइन मीटिंग के लिए एक लिंक http://meet.google.com/fbu.tgav.kru उपलब्ध कराने को कहा है.