उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Woman constable molested: थानों में महिला कॉन्स्टेबल भी सुरक्षित नहीं! पूर्व थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ का मुकदमा - टिहरी लेटेस्ट न्यूज

कैंपटी थाना के पूर्व प्रभारी अजय शाह पर महिला कॉन्स्टेबल ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि अजय शाह ने कैंपटी थाने का प्रभारी रहते हुए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. वर्तमान में अजय शाह रुड़की के बुग्गावाला पुलिस थाने में तैनात हैं. पुलिस ने अजय शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 14, 2023, 7:15 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड की पुलिस वर्दी पर एक और दाग लग गया है. इस बार आरोप टिहरी जिले की कैंपटी थाना के पूर्व प्रभारी पर लगा है. आरोप लगाने वाली महिला कॉन्स्टेबल ही है. पीड़िता का आरोप है कि कैंपटी थाने के पूर्व प्रभारी ने उसके साथ ही छेड़छाड़ की है. साथ ही उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने इस मामले में कैंपटी थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि बतौर थानाध्यक्ष रहे अजय शाह ने उसे कैंपटी थाने में ज्वॉइनिंग करने के कुछ समय बाद से ही परेशान करना शुरू कर दिया था. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने हमराह ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने उसे तान मारकर मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया.
पढ़ें-Haridwar Pathologist Murder: कार्तिक के विश्वपात्र कर्मचारी ही निकले हत्यारे, फिरौती मांगने से पहले की हत्या

महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि आरोपी रात को फोन कर भी उसे परेशान करता था, जिससे महिला आरक्षी को मानसिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महिला पुलिस आरक्षी ने कहा कि इस तरह घिनौना कार्य कर मानसिक रूप से प्रताडित करने के दोषी उप निरीक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

हालांकि बताया गया कि आरोपी का बीते साल अप्रैल माह में ही हरिद्वार तबादला कर दिया गया था. वर्तमान में वह रुड़की के बुग्गावाला पुलिस थाने में तैनात है. इस बाबत कैंपटी पुलिस थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि आरक्षी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, अश्लील हरकत करने और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला हेल्प लाइन प्रभारी रेखा को जांच दी गई है. जांच करने के बाद ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details