उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी के हत्या आरोपियों पर एक्शन नहीं होने से पिता नाराज, दिया ये अल्टीमेटम - Demand to punish killers of daughter

टिहरी में बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज पिता ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 26 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह 27 अक्टूबर को लम्बगांव बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

लम्बगांव
लम्बगांव

By

Published : Oct 14, 2021, 12:34 PM IST

टिहरी: एक गरीब पिता ने बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 26 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह 27 अक्टूबर को लम्बगांव बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

बता दें कि, मामला प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के ओनालगांव का है. जहां 22 सितंबर को एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना लम्बगांव में केस दर्ज करवा दिया था. जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से नाराज मायके पक्ष के लोगों ने थाना लम्बगांव पहुंचकर थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत को अल्टीमेटम दिया है. जिसमें कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 27 अक्टूबर को मायके पक्ष के लोग लम्बगांव बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

पुलिस को अल्टीमेटम

पढ़ें:मिनिस्ट्रियल संवर्ग कार्मिकों की मूल स्थान पर तैनाती के निर्देश, ये है वजह

इस पर थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने मायके पक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि नियमानुसार कार्रवाई गतिमान है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कानून पर भरोसा रखने की बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

tehri news

ABOUT THE AUTHOR

...view details