टिहरी: एक गरीब पिता ने बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 26 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह 27 अक्टूबर को लम्बगांव बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
बता दें कि, मामला प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के ओनालगांव का है. जहां 22 सितंबर को एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना लम्बगांव में केस दर्ज करवा दिया था. जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से नाराज मायके पक्ष के लोगों ने थाना लम्बगांव पहुंचकर थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत को अल्टीमेटम दिया है. जिसमें कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 27 अक्टूबर को मायके पक्ष के लोग लम्बगांव बाजार में धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.