टिहरी:प्रदेश में भूमाफिया कितने सक्रिय हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसानों की जमीन पर आलीशन होटल बनाए जा रहे हैं. ये सब नियम और कायदों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. टिहरी जिले के अंतर्गत चंबा मसूरी फलपट्टी में किसानों को फलों का खेती करने के लिए सरकार के द्वारा फलपट्टी प्लॉट आवंटित किए गए थे. जिससे किसान खेती करके अपनी आजीविका उपार्जन कर सके, लेकिन समय के साथ स्थिति ठीक उलट है. किसानों द्वारा फल पट्टी के लिए दिए जमीन को बाहरी लोगों को अवैध तरीके से लीज पर दिया जा रहा है. जमीन पर बाहरी लोगों ने होटल और कॉटेज बना दिए हैं.
गौर हो कि लंबे समय से किसान फलपट्टी में फल और सब्जियों का उत्पादन करते रहे हैं. वहीं, चंबा में किसानों ने सरकार द्वारा दी गई पट्टे की जमीन को भूमाफिया को बेच दिया है. बताया जा रहा है कि किसान लीज पर दी गई जमीन का किराया ले रहे हैं. साथ ही अधिकांश किसानों ने खेती करना समित कर दिया है. जब इस बारे में जिला उद्यान अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि सरकार के द्वारा किसानों को 1965 -70 में जो फल पट्टी दी गई है, किसान उसमें सिर्फ अपने लिए सब्जी रोजगार व खेती करके अपना रोजगार कर सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास