टिहरी: जम्मू कश्मीर के सियाचिन में तैनात चंबा ब्लॉक के साबली गांव निवासी एक सैनिक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ हैं. वहीं, क्षेत्र के लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. सैनिक के परिजन और दोस्त जैसे ही उनको याद कर रहे हैं उनके आंसू छलक रहे हैं. वहीं सैनिक की मौत पर हर कोई गमगीन है. आज ऋषिकेश के पूर्णानंद गंगा घाट पर हवलदार रमेश बहुगुणा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. पूर्णानंद गंगा घाट पर उनके बड़े भाई दिनेश बहुगुणा ने उन्हें मुखाग्नि दी. श्मशान घाट पर सेना की सशस्त्र टुकड़ी ने सलामी देते हुए शव के समक्ष पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी. इस गमगीन मौके पर परिवारवालों को ढांढस बधाने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.
गौर हो कि देश की सुरक्षा में तैनात जवान बेटे की शहादत के बाद मां और पत्नी सदमे में हैं. मौत के गम में उनकी आंखें पथरा गई हैं. साथ ही उनके दोनों छोटे बच्चे पिता के घर लौटने के इंतजार कर रहे थे. लेकिन मौत की खबर से उनका भी रो-रोकर बुरा हाल है.