उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर अधिशासी अधिकारी, घर पर मालू के पत्तों से बना रहे प्लेट - मालू के पत्तों से प्लेट

टिहरी जिला नगर पालिका चंबा में कार्यरत अधिशासी अधिकारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. आजकल वे क्वारंटाइन के दौरान मालू के पत्ते बना रहे हैं.

tehri news
tehri news

By

Published : May 11, 2020, 11:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:52 AM IST

टिहरी: चंबा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी देहरादून के रेड जोन से टिहरी आने पर 14 दिन के क्वारंटाइन हैं. इस दौरान वे मालू के पत्ते से पत्तल बना रहे हैं. इस काम के लिए उनकी हर जगह प्रंसशा हो रही है.

अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी कुछ दिन पहले देहरादून के रेड जोन से चम्बा पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया था.

शांति प्रसाद जोशी इस वक़्त होम क्वारंटाइन पर हैं और खाली समय का सदुपयोग करके मालू के पत्ते से पत्तल बना रहे हैं. उनका कहना है कि मालू के पत्तों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक और थर्मल के पत्तल से प्रदूषण का खतरा रहता है.

पढ़े: कोविड-19: पुलिस के फर्ज को बयां करता 'जज्बा' गीत, CM ने किया विमोचन, जुबिन ने दी है आवाज

उनका कहना है कि पुराने दौर में ग्रामीण इलाकों में शादी व अन्य कार्यक्रमों में मालू के पत्तों से पत्तल का प्रयोग किया जाता था. लेकिन आज भौतिक वाद के चलते हम सब इससे दूर होते जा रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details