धनोल्टीःआबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने कंडीसौड़ क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो हरियाणा से शराब तस्करी कर यहां पर बेचने लाया था. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है. सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. सुबह करीब 6 बजे कंडीसौड़ बाजार के पास एक वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर वाहन से 384 पव्वे, 25 पेट बोतल बरामद हुआ. मौके पर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो शराब हरियाणा से तस्करी कर ला रहा था.