उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लग्जरी कार में हरियाणा से ला रहा था अवैध शराब, आबकारी टीम के हत्थे चढ़ा - आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर गिरफ्तार

कंडीसौड़ बाजार के पास एक कार से 384 पव्वे, 25 पेट बोतल बरामद हुआ है. आरोपी शराब हरियाणा से तस्करी कर ला रहा था.

आबकारी टीम के हत्थे चढ़ा तस्कर.

By

Published : May 18, 2019, 8:02 PM IST

धनोल्टीःआबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने कंडीसौड़ क्षेत्र से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो हरियाणा से शराब तस्करी कर यहां पर बेचने लाया था. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आबकारी टीम के गिरफ्त में शराब तस्कर.


जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है. सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. सुबह करीब 6 बजे कंडीसौड़ बाजार के पास एक वाहन को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर वाहन से 384 पव्वे, 25 पेट बोतल बरामद हुआ. मौके पर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो शराब हरियाणा से तस्करी कर ला रहा था.


ये भी पढ़ेंःदेश में गंगा की स्थिति ICU मरीज की तरहः गौतम राधाकृष्णन


वहीं, उप आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम जितेंद्र सिंह है. आरोपी के पास से फोर्ड एंडेवर गाड़ी से करीब 65 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details