टिहरी:उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन कराने का विकल्प विश्वविद्यालयों को दिया गया है. वहीं, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.
टिहरी: 24 अगस्त से शुरू होंगी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें:देशभर में 11.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि 9 जुलाई को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ सरकार की बैठक हुई थी. इसमें निर्णय लिया गया है कि परीक्षाएं 24 अगस्त से होनी हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन होंगी इसकी पुष्टि अभी नहीं है. उन्होंने कहा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. तैयारियां जल्द पूरी हो जाएंगी.