टिहरी:पूरी तैयारियों के साथ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में 460 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए.
बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की इस परीक्षा में 161 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बता दें कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 51 राजकीय महाविद्यालय, दो परिसर और 108 प्राइवेट कॉलेज हैं. नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार उड़नदस्तों के साथ ही विशेष निरीक्षण दल भी गठित किया गया है.