प्रतापनगर:कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर को लॉकडाउन किया गया है. टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के पास मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं थे. इस दौरान लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने लंबगांव में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए स्कैनर उपलब्ध कराया. अब यहां पर कोरोना के संदिग्धों की स्कैनिंग हो रही है.
प्रतापनगर: कोरोना से जंग के बीच ईटीवी भारत की खबर का हुआ महाअसर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव प्रतापनगर
प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव के स्वास्थ्य विभाग के पास ग्लब्स और सेनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं थे. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए स्कैनर उपलब्ध कराया.
स्वास्थ्य विभाग
पढ़ें:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोले- तीन दिन में ट्रांसफर होगी सहायता राशि
ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए स्कैनर मिलने से लोगों में खुशी है. स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे जरूरी सामान भी अस्पताल को उपलब्ध कराए हैं.
Last Updated : Mar 27, 2020, 3:28 PM IST