उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य फिर चर्चा में, नगर पंचायत चमियाला के ईओ ने दी तहरीर - नई टिहरी थाना प्रभारी किशन टम्टा

पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के खिलाफ नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी ने नई टिहरी पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने भीमलाल आर्य पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Tehri Latest News
टिहरी न्यूज

By

Published : Jan 1, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:14 PM IST

टिहरी:नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी ने घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नई टिहरी पुलिस को तहरीर दी गई है. आरोप है कि भीमलाल आर्य ने उनके साथ गाली-गलौज की है और जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही नगर पंचायत चमियाला के कर्मचारियों ने भीमलाल आर्य के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर नारेबाजी की.

घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य फिर चर्चा में.

ये है मामला

नगर पंचायत चमियाला के ईओ वीरेन्द्र पंवार ने नई टिहरी पुलिस थाने में शिकायत पत्र देते हुए कहा कि बीते 31 दिसंबर को वे डीएम कार्यालय में नमामि गंगे की बैठक में शिरकत करने गए थे. बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का उन्हें फोन आया और उनसे अभद्रता करने लगे. उन्होंने इसका कारण जानना चाहा, लेकिन विधायक गाली-गलौज करने लगे. विधायक के इस कृत्य से नगर पंचायत के कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए चमियाला बाजार में पूर्व विधायक का पुतला दहन किया. इससे पहले भी पूर्व विधायक कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता कर चुके हैं. विधायक के इस व्यवहार से नगर निकाय के समस्त कर्मचारियों में रोष है.

पढ़ें- कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

विरोध में नगर पंचायत कर्मचारियों ने चमियाला बाजार में पूर्व विधायक का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने विधायक के माफी नहीं मांगने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है.

इस मामले में थाना प्रभारी किशन टम्टा का कहना है कि पूर्व विधायक के खिलाफ अधिशासी अधिकारी द्वारा तहरीर दी गई है. टम्टा का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details