टिहरी:भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी (District Employment Office Tehri) के तत्वाधान में 16 दिसंबर को प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी (Baurari Pratap Inter College) में रोजगार मेले (employment fair in tehri) का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में इच्छुक आवेदक अपना भाग्य आजमा सकते हैं.
ऐसे में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से सभी आवेदकों को सूचित किया गए है कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कंपनियों द्वारा सीधे रोजगार, व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाना है. जिसमें सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों स्थानीय होटल व्यवसायी आदि रोजगार मेले में आमंत्रित हैं.
रोजगार मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडियट, बीएससी नर्सिंग, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, एचएम, एएनएम, जीएनएम,कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, चालक, सुरक्षा गॉर्ड, सुपरवाइजर,आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारियों को संवैधानिक रोजगार/ ट्रेनिंग के साथ रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं.