धनौल्टी: जौनपुर ब्लाक के मुख्य बाजार थत्यूड़ में मोटर पुल के करीब से निकल रही विद्युत लाइन बड़ा खतरा बनी हुई है. तेज हवाओं के चलने से विद्युत लाइन की तारें पुल के बेहद करीब होती हैं, जिससे कभी भी कोई करंट की चपेट में आ सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
पुल से हर रोज गुजरते हैं सैकड़ों लोग
पुल बाजार के दो हिस्सों को जोड़ने के साथ-साथ नैनबाग व जौनपुर विकासखण्ड के कई क्षेत्रों को आपस में जोडता है. जिस पर आय दिन सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ भारी तादाद में राहगीरों का भी आवागमन होता है.
इस सम्बन्ध में बीते दिनों धनौल्टी दौरे पर पहुंचे उप जिला अधिकारी धनौल्टी रविंद्र जुवांठा को भी स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया था. जिसके बाद एसडीएम धनौल्टी ने विभागीय अधिकारियों को लाइनों को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस बात को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है.