टिहरी: देवप्रयाग तहसील रोड के पास चेकिंग के दौरान चुनाव की निगरानी टीम ने एक कार से 58 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस टीम जांच करने में जुटी है कि ये पैसे किसके थे और कहां ले जाए जा रहे थे.
टिहरी में चुनाव निगरानी टीम को बड़ी कामयाबी, कार से बरामद किए 58 लाख रुपये - tehri
2019-04-01 20:45:45
टिहरी में चुनाव निगरानी टीम ने कार से बरामद किए 58 लाख रुपये
मामले में तहसीलदार अवतार सिंह ने बताया कि देवप्रयाग तहसील रोड के पास श्रीनगर की तरफ से आ रहे एक वाहन में सोमवार शाम 5 बजे चेंकिग की गई. इस दौरान चुनाव की निगरानी टीम ने वाहन से लगभग 58 लाख रुपये बरामद किए.
वहीं, वाहन में सवार हरदीप और संदीप से पूछताछ की गई कि तो उन्होंने कहा कि ये रूपये शराब बिक्री कर इकट्ठा किया गया है. लेकिन इस संबंध में दोनों आरोपी कोई कागज नहीं दिखा सके.
तहसीलदार अवतार सिंह ने कहा कि 58 लाख रुपये को जब्त कर लिए गए हैं और इसकी सूचना जिलाधिकारी को दे दी है.