श्रीनगर:टिहरी जिले के देवप्रयाग बाह बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने नदी किनारे बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई देखी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
देवप्रयाग में गंगा किनारे मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी - देवप्रयाग लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड के टिहरी जिले में गंगा किनारे बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में (Elderly dead body found) लेकर सीएचसी देवप्रयाग की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई और न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग बाह बाजार के पास राम कुंड में कुछ लोग गंगा में नहाने गए थे. तभी उनकी नजर किनारे पर पड़ी लाश पर गई, जिसे देखकर वे घबरा गए. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की और पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें-हरिद्वार अंकित हत्याकांड का खुलासा: 5 हजार रुपए के लिए दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट
देवप्रयाग थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की जा सके. मृतक की उम्र करीब 60 से 65 साल लग रही है. शव को 72 घंटे के लिए सीएचसी देवप्रयाग की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही आसपास के थानों में मृतक की तस्वीर भेजी गई है. बुजुर्ग की मौत कैसे हुए इस बारे में अभीतक कुछ नहीं कहा जा सकता है.