उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 63 शिक्षकों को किया सम्मानित, उत्कृष्ठ कार्यों के लिए थपथपाई पीठ - Uttarakhand News

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डाइट सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को समाज को जागरुक करने और छात्रों के भविष्य निर्माता के तौर पर जाना जाता है. इस दौरान उन्होंने समाज व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 शिक्षकों सम्मानित किया.

-arvind-pandey-
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Jan 4, 2020, 4:54 PM IST

टिहरी: अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने डाइट सभागार में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और समाज व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 शिक्षकों सम्मानित किया.

शिक्षकों को सम्मानित करते अरविंद पांडे.

पढ़ें-41 किलो भांग की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डाइट सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को समाज को जागरूक करने और छात्रों के भविष्य निर्माता के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का काम जनपद स्तर पर किया जा रहा है. जिससे शिक्षकों को उनके काम के अनुसार सम्मान मिलेगा. साथ ही उनके मनोबल से छात्रों में नई उर्जा का संचार होगा.

पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग

अरविंद पांडे ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है. एनसीईआरटी को प्रदेश में लागू करना इसी की एक कड़ी है. उन्होने कहा कि प्रदेश में दूरस्थ एवं दुर्गम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एवं विद्यालयों को पुनर्जीवित करने के लिए वर्चुअल क्लास जैसी आधुनिक तकनीकों पर भी काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details