धनौल्टी:राज्य मेंसरकारी धन को सड़कों पर पानी की तरह बहाया जा रहा है. विभाग की लापरवाही से जनता की खून पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है. ऐसा ही एक मामला है कण्डीसौड़ तहसील का हैं, जहां 379.48 लाख रुपए खर्चकर विभाग ने डामरीकरण किया और एक महीने भी नही हुआ कि मार्ग पर डामरीकरण उखड़ने लगा. मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र के रमोलगांव-सैनसारी-नवागांव मोटरमार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया गया था, लेकिन एक महीने भी नहीं हुआ कि डामरीकरण उखड़ने लगा. इसकी मौखिक शिकायत लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से की. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.