उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमालः 18 मिनट में 36 किमी दूर अस्पताल पहुंचा Blood Unit, देश में पहली बार हुआ ऐसा - blood sample sent from drone

टिहरी जिले में ड्रोन के जरिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक ब्लड सैम्पल को ले जाया गया है. ड्रोन ने 36 किलोमीटर की दूरी महज 18 मिनट में पूरी की. देश में पहली बार ऐसा सफलतापूर्वक किया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ड्रोन के जरिये एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाया गया ब्लड सेंपल.

By

Published : Jun 8, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 4:47 PM IST

टिहरीः जिले के एक दुर्गम इलाके से अपने किस्म का अनोखा प्रयोग किया है. जिले में टेली मेडिसिन सेवा 555 की सफलता के बाद अब एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक प्रयोगशाला से ब्लड सेंपल को लाने और ले जाने के लिए ड्रोन का सफल प्रयोग हुआ है. दरअसल, एक मानव रहित विमान यानि ड्रोन के जरिए नंदगांव प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र से टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल तक करीब 36 किलोमीटर दूर खून के नमूने सफलतापूर्वक पहुंचाए गए.

सड़क के जरिये जहां ये काम पूरा होने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता वहीं 36 किलोमीटर की ये दूरी ड्रोन के जरिये महज 18 मिनट में पूरी कर ली गई. ड्रोन में ब्‍लड सैंपल के अलावा एक कूलिंग किट भी थी ताकि सैंपल खराब न हो जाएं. देश में यह अपनी तरह का पहला डेमो जिला अस्पताल बौराड़ी में किया गया है. इसका डेमो आईआईटी कानपुर के छात्रों ने प्रयोग करके दिखाया. इसके साथ ही ड्रोन से ब्लड यूनिट को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का प्रयोग करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है. साथ ही उत्तराखंड की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में यह एक बड़ा सदम साबित हो सकता है.

पहाड़ों पर ड्रोन के जरिए अस्पताल पहुंचा ब्लड सेंपल

यह भी पढ़ेंः कई बार कस्टडी से फरार हो चुका कुख्यात, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस ड्रोन की कीमत 10 से 12 लाख रुपया है. इसे आसानी से टेकअप ओर लैंड कराया जा सकता है. साथ ही इन ड्रोन की हवाई रेंज 50 किलोमीटर है. इलेक्ट्रिक संचालित यह ड्रोन 500 ग्राम तक का भार उठा सकता है. इसको चलाने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है. इसे आसानी से कहीं भी टेक ऑफ और लैंड कराया जा सकता है.

Last Updated : Jun 9, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details