नरेंद्रनगर में डंपर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत - Narendranagar Pokhari Pendars Marg
एक डंपर नरेंद्रनगर पोखरी-पेंदार्स मार्ग (Narendranagar Pokhari Pendars Marg) पर मणगांव के समीप गहरी खाई में गिर गया. हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
![नरेंद्रनगर में डंपर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत tehri narendranagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15989679-thumbnail-3x2-pic.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
टिहरी:जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं आज सुबह एक डंपरनरेंद्रनगर पोखरी-पेंदार्स मार्ग (Narendranagar Pokhari Pendars Marg) पर मणगांव के समीप गहरी खाई में गिर गया. हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर UK 07 CC-0502 की हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को दे दी है. बताया जा रहा है कि हादसे में अशोक कुमार (52) पुत्र नामालूम ,निवासी-गाजीपुर यूपी की मौत हो गई.
Last Updated : Aug 2, 2022, 11:50 AM IST