उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में खाई में गिरी कार, नौसिखिए ड्राइवर की मौत - टिहरी में हुआ हादसा

ग्राम मोटना निवासी विक्रम सिंह नेगी कार चला रहा था. जिसके साथ गांव के ही तीन लड़के कुछ सामान खरीदने चांठी कार से गए थे. जिसके बाद तीन लड़के बाजार में सामान लेने उतर गए. वहीं, कार पार्क करते समय विक्रम सिंह 30 मीटर खाई में गिर गया.

Accident in tehri
टिहरी में कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jun 12, 2022, 7:57 PM IST

टिहरी:डोबरा चांठी पुल के समीप नकोट मोटना के पास एक कार सड़क से करीब 30 मीटर नीचे खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार चालक विक्रम सिंह नेगी (25) की मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव को सड़क तक लगा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोटना निवासी विक्रम सिंह नेगी कार चला रहा था. जिसके साथ गांव के ही तीन लड़के कुछ सामान खरीदने चांठी कार से गए थे. जिसके बाद तीन लड़के बाजार में सामान लेने उतर गए. वहीं, कार पार्क करते समय विक्रम सिंह 30 मीटर खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि विक्रम अभी कार चलाना सीख ही रहा था. इस दुर्घटना में विक्रम की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details