उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी, बूंद-बूंद को तरसते ग्रामीण - प्रतापनगर हिंदी समाचार

लंबगांव में लगातार पेयजल समस्या बनी हुई है. वहीं, लोगों का कहना है कि रोजाना सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है, लेकिन उन्हें पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.

सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी

By

Published : Nov 17, 2019, 9:04 PM IST

प्रतापनगर:ग्राम पंचायत लंबगांव में इन दिनों पेयजल समस्या बनी हुई है. बावजूद इसके विभागीय लापरवाही के चलते सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है. जबकि, स्थानीय लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी

बता दें कि लंबगांव क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले को कई बार प्रशासनिक स्तर पर उठाया है. बावजूद इसके कोई विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें: यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह जाता है. लेकिन उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ता है. जिससे आने वाले समय में उन्हें पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details