उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी के लिए तरसे टिहरी के दर्जन गांव, ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम - टिहरी समाचार

टिहरी के विकासखंड कीर्तिनगर के एक दर्जन से ज्यादा गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया है. ग्रामीण मेखंडी ग्राम पंचायत में पानी के लिए पिछले 7 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Aug 16, 2021, 10:35 PM IST

टिहरी:श्रीनगर से सटे टिहरी के विकासखंड कीर्तिनगर के एक दर्जन से ज्यादा गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया है. ग्रामीण मेखंडी ग्राम पंचायत में पानी के लिए पिछले 7 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले ग्रामीणों ने कीर्तिनगर जल संस्थान की कार्यशैली को देखते हुए 'बुद्धि-शुद्धि' यज्ञ भी किया. ग्रामीणों की मांग है कि पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों को जल्द से जल्द पेयजल मुहैया कराया जाए.

बता दें कि जल निगम देवप्रयाग द्वारा अकरी बारजुला पम्पिंग पेयजल योजना बनाई गई है. ग्रामीणों की मांग है कि अकरी बारजुला पम्पिंग पेयजल योजना से उनके गांवों को जोड़ा जाए, जिससे ग्रामीणों की पानी की परेशानी खत्म हो सके. वहीं, ग्रामीणों से मिलने पहुंचे एसडीएम कीर्तिनगर अजयवीर सहित जल संस्थान के अधिकारी ने 15 दिनों के अंदर पेयजल योजना से जुड़ने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ेंः पुनर्निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग से कांप उठा केदारधाम, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. इस दौरान आंदोलन को पूर्व पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने भी समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details