धनौल्टी:जौनपुर के स्यालसी और गोरण गांव के लोग वर्तमान में पेय जल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मामले की गुहार कई बार जल निगम के अधिकरियों से लगा चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने बताया कि गांव में करीब 8 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन डाली गई थी, जो कि वर्तमान में जगह-जगह से जर्जर हो गई है. उन्होंने बताया कि इन दिनों हर साल पानी की किल्लत हो जाती है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. राज्य सरकार, प्रशासन और जलसंस्थान को कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन उचित व्यवस्था नहीं की जाती. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था होती भी है, तो लोगों की लंबी लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. प्रशासन ने अभी तक पानी के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.