धनौल्टीःपर्यटक स्थल धनौल्टी में बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गांवों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. ग्रामीण मार्गों पर बर्फबारी के चलते आवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं, लेकिन पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि धनौल्टी में बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बर्फबारी के चलते बीते चार दिनों से धनौल्टी, खनेरी, भुत्सी, गोठ, झालकी, छंडुखिल, दवाली, दियूली बटवालधार, लामरीधार के अलावा दर्जनों गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है. साथ ही विद्युत् आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है. बर्फबारी से गांवों के संपर्क मार्गों पर चलना भी मुश्किल हो गया है.
धनौल्टी में बर्फबारी से परेशानी ये भी पढ़ेंःमसूरी में बर्फबारी के बाद लोगों के चेहरे खिले, पर्यटक ले रहे आनंद
वहीं, छोटे वाहनों के लिए कई जगहों पर सड़क खोल दी गई है. जिसके बाद पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है, लेकिन जगह-जगह विद्युत लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. साथ ही स्थानीय व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गांवों में विद्युत आपूर्ति और नेट कनेक्टिविटी प्रभावित होने से लोग अपने जरूरी ऑनलाइन कार्य नहीं करवा पा रहे हैं. वहीं, छात्रोंं की पढ़ाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर के कई इलाकों में हुई बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित, यातायात ठप
विद्युत विभाग के एसडीओ अमित तोमर ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण जगह-जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसे जल्द दुरुस्त किया जा रहा है. जिससे जल्द विद्युत की आपूर्ति बहाल हो सके. उन्होंने बताया कि धनौल्टी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सत्यों व थत्यूड़ को नैनबाग से विद्युत जोड़कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जल्द ही ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.