टिहरी:उत्तराखंड शासन ने सोमवार को जनता की शिकायत पर टिहरी सीएमओ डॉ. सुमन आर्य को हटा दिया है. उनकी जगह संजय जैन को टिहरी का नया सीएमओ बनाया गया है. डॉ. सुमन आर्य के खिलाफ टिहरी के कई लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर सचिव तक शिकायतें भेजी थी.
टिहरी सीएमओ सुमन आर्य का ट्रांसफर, डॉ संजय जैन को दी गई जिम्मेदारी - डॉ. संजय जैन बने टिहरी सीएमओ
उत्तराखंड शासन ने सोमवार को जनता की शिकायत पर टिहरी सीएमओ डॉ सुमन आर्य को हटा दिया है. उनकी जगह संजय जैन को टिहरी का नया सीएमओ बनाया गया है.
![टिहरी सीएमओ सुमन आर्य का ट्रांसफर, डॉ संजय जैन को दी गई जिम्मेदारी r. Sanjay Jain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12129107-613-12129107-1623667317619.jpg)
r. Sanjay Jain
पढ़ें- पुनर्वास निदेशालय से नदारद मिले तीन अधिकारी, DM ने रोका वेतन
जनता की शिकायतें थी कि वो किसी की भी समस्या नहीं सुनती थी. कोरोना काल में जनता ने सबसे ज्यादा शिकायत सीएमओ सुमन के खिलाफ ही की थी. वह लोगों का फोन तक नहीं उठाती थी. इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर शासन में उन्हें टिहरी सीएमओ के पद से हटा दिया है. उनकी जगह डॉ. संजय जैन को नया सीएमओ बनाया गया है.