टिहरी:टिहरी जनपद के प्रभारी एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय प्रांगण में स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को कुकुट वितरण एवं उद्यानों की घेरबाड़ संबंधी चेक वितरित किया. साथ ही स्वरोजगार प्रदाता मुख्य रेखीय विभागों की कार्यप्रगत्ति की भी समीक्षा की. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार परख योजनाओं संबंधी स्वरोजगार पथिका-2020 का विमोचन किया.
कोरोना महामारी के कारण देश व विदेश से जनपद अपने घर वापस लौटे व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम पर प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की. प्रभारी मंत्री ने स्वरोजगार से जुड़े तीन प्रवासी लाभार्थियों को एक दिन के 100-100 व तीन लाभार्थियों को एक माह के 100-100 क्राइलर चूजे वितरित किये. प्रति एक माह व एक दिवसीय के वितरित किए. वहीं, उद्यानीकरण की घेरबाड़ हेतु चार प्रवासियों को 430240 रुपये भी इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा वितरित किये गए.