देहरादून: आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को धनौल्टी इलाके में मां सुरकंडा देवी मंदिर के पास लगने वाले डॉप्लर रडार के साइट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को दो महीन के भीतर डॉप्लर रडार स्थापित करने के निर्देश दिए है. ताकि समय से मौसम का पूर्व अनुमान मिल सके.
मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि डॉप्लर रडार लगाने से मौसम की सटीम जानकारी मिलेगी. मौसम की वजह से प्रदेश में हर साल काफी नुकसान होता है. डॉप्लर रडार लगने से समय से ही मौमस की सही जानकारी मिल पाएगी. ऐसे में नुकसान को कम किया जा सकता है.
पढ़ें-पिछले साल की तुलना में पहाड़ों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, जानें वजह
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा विभाग के सहयोग से मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा टिहरी जनपद के सुरकंडा देवी में 100 किमी रेडियस क्षमता का डॉप्लर रडार स्थापित किया जा रहा है. जिसकी स्वीकृति दो साल पहले ही मिल गई थी, लेकिन भूमि का चयन और वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने में हो रही देरी के कारण इसका काम शुरू नहीं हो पाया था.
मौसम विज्ञान विभाग उत्तराखड के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में कुल 3 डॉप्लर रडार स्थापित किये जाने हैं. जिनमें से एक की स्थापना मुक्तेश्वर (अल्मोड़ा) में हो चुकी है. सुरकंडा में स्थापित किये जा रहे डॉप्लर रडार का सामान देहरादून पहुंच चुका है. जिसको राज्य आपदा विभाग के सहयोग से एयर लिफ्ट किया जाना है. जबकि तीसरे रडार की स्थापना लैंसडाउन में की जानी है, जिसकी प्रक्रिया जारी है.