टिहरी:जनपद में डॉक्टरों ने सीएमओ के साथ काम करने से इंकार कर दिया है. टिहरी में एसीएमओ डॉ. मनोज वर्मा और डॉ. एलडी सेमवाल अपनी सीएमओ डॉ. सुमन आर्य के खिलाफ हो गए हैं. दोनों ने सीएमओ पर गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों ने डीएम से शिकायत की है.
डॉ. एलडी सेमवाल ने बताया कि सीएमओ डॉ. सुमन आर्य की कार्यशैली सही नहीं है. उनके काम करने का तरीका बेहद गलत है. कुछ दिन पहले कोविड से उनके किसी परिचित की मौत हो गई. उस दौरान भी सीएमओ ने उन्हें अवकाश नहीं दिया, जबकि वह कोविड काल में लगातार काम कर रहे हैं.
डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव हैं और चंबा के टीसीआर कोविड सेंटर में भर्ती हैं. उनके साथ भी सीएमओ का रवैया सही नहीं है. डॉ. वर्मा ने टिहरी डीएम से कहा है कि वो सीएमओ डॉ. सुमन आर्य के साथ काम नहीं करेंगे.
पढ़ें- कोरोना से बदतर हुए हालात, लक्खी बाग श्मशान घाट पर भी टोकन सिस्टम लागू