उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीमारदारों ने जिला अस्पताल में डॉक्टर को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना - CCTV फुटेज

टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर को तीमारदारों ने हाथापाई के साथ मारपीट कर दी. पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में तहरीर दी है.

बौराड़ी जिला अस्पताल

By

Published : Mar 22, 2019, 10:20 PM IST

टिहरीःबौराड़ी जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की आधार पर जांच में जुट गई है. वहीं, डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन के साथ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

जानकारी देते पीड़ित डॉक्टर.


पीड़ित डॉक्टर सुखबीर ने बताया कि गुरुवार देर रात तीमारदारों के साथ आये कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही कहा कि वो लोग शराब के नशे में थे. पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेज दिया है.


अस्पताल इंचार्ज डॉ. पांगती ने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी मारपीट की घटना कैद हुई है. फुटेज के आधार पर थाने में तहरीर दी गई है. वहीं, मामले पर नई टिहरी प्रभारी चंदन सिंह का कहना है कि मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details