टिहरी:जिले के प्रतापनगर विधानसभा के मदन नेगी-नौताड़ डोबरा चांठी मोटर मार्ग का निर्माण कराया गया है. ये सड़क मार्ग स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार नहीं बनी हैं, जिससे ग्राम नौताड़ के ग्रामीण खासे नाराज हैं. स्थानीय निवासी शिव सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की PWD से मांग थी कि सही संस्था द्वारा नौताड़ गांव के नीचे से सड़क बनाई जाए. लेकिन विभाग ने गलत एलाइनमेंट देकर रोड का सत्यानाश कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जिद्द के कारण यहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सड़क के दोनों छोर ऊपर की तरफ कर पानी का ढाल गांव की ओर कर दिया गया है, जिससे भविष्य में बारिश का पानी और मलवा गांव के भीतर ही आएगा.