टिहरी:डोबरा चांठी-मुंगराली खस्ताहाल मार्ग हादसों को दावत दे रही है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को लेकर विवश हैं. लोगों ने मार्ग के जल्द दुरुस्त न करने पर प्रतापनगर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
टिहरी झील के ऊपर प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल के समीप प्रतापनगर लम्बगांव जाने वाला चांठी-मुंगराली मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को लेकर विवश हैं. वहीं, इस मार्ग से रोजाना कई वाहन आवाजाही करते हैं. मार्ग सकरा होने से भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल खंडवाल और प्रतापनगर की जनता ने सरकार से जल्द मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही मार्ग पर क्रॉस बैरियर लगाने की मांग की है. कुछ समय पहले इस मार्ग पर कार हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.
पढ़ें-CM पुष्कर धामी की पहल, अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया