टिहरी: निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल के कार्य में आई तेजी से प्रताप नगरवासियों में जल्द सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है. जिसकी स्वीकृति 2006 में हो गई थी, लेकिन पुल आज तक न बनने से क्षेत्र सड़क मार्ग से अछूता है. लेकिन कार्य में तेजी से स्थानीय लोगों को एक बार फिर आस बंधी है. वहीं क्षेत्र के लोगों को जो अभी अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है, पुल बनने से उन्हें उससे निजात मिल जाएगी.
टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थीं. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. विभाग और पुल का कार्य कर रहे इंजीनियरों की मानें तो पुल लगभग 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.