उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज, लोगों में बंधी आस - Uttarakhand News

टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थी. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है.

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज.

By

Published : Jul 18, 2019, 2:20 PM IST

टिहरी: निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल के कार्य में आई तेजी से प्रताप नगरवासियों में जल्द सड़क मार्ग से जुड़ने की उम्मीद जगी है. जिसकी स्वीकृति 2006 में हो गई थी, लेकिन पुल आज तक न बनने से क्षेत्र सड़क मार्ग से अछूता है. लेकिन कार्य में तेजी से स्थानीय लोगों को एक बार फिर आस बंधी है. वहीं क्षेत्र के लोगों को जो अभी अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है, पुल बनने से उन्हें उससे निजात मिल जाएगी.

टिहरी जिले की प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ था. स्थानीय लोगों को टिहरी झील बनने के बाद से बढ़ी दूरियां घटने की उम्मीदें थीं. लेकिन पुल आज तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. विभाग और पुल का कार्य कर रहे इंजीनियरों की मानें तो पुल लगभग 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

चांठी-डोबरा पुल को जोड़ने का कार्य तेज.

पढ़ें-आठ महीने से प्रोफेसरों को नहीं मिला वेतन, उच्च शिक्षा मंत्री से भी लगा चुके हैं गुहार

पुल की कुल लंबाई 440 मीटर है. जिस पर लगभग 140 मीटर पुल जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. पुल पर 87 सेगमेंट और 175 प्लेटें हैं, जिसमें से 35 सेगमेंट और 70 प्लेटें जोड़ी जा चुकी हैं. इंजीनियरों के अनुसार पुल को जोड़ने का कार्य लगभग 40 फीसदी पूर्ण हो चुका है.

गौर हो कि साल 2006 से आज तक पुल न बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रतापनगर क्षेत्र टिहरी झील बनने के बाद जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ा हुआ है. नई टिहरी से प्रतापनगर जाने के लिए तीन से चार घंटे का सफर तय करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details