उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितंबर के अंत तक तैयार होगा डोबरा-चांठी पुल

टिहरी का डोबरा-चांठी पुल इस साल सितंबर के अंत तक तैयार हो जाएगा. फिलहाल पुल पर यूटिलिटी वाहन चलने लगे हैं.

tehri news
टिहरी का डोबरा चांठी पुल जल्द होगा तैयार.

By

Published : Jun 12, 2020, 1:30 PM IST

टिहरी: जिले का डोबरा-चांठी पुल जल्द ही तैयार होने वाला है. सितंबर के अंत तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. फिलहाल इस पुल पर यूटिलिटी वाहन चलने लगे हैं. सितंबर के अंत तक जब इसका निर्माण पूरा हो जाएगा तो यहां के लोगों के लिए आवागमन में आसानी होगी.

टिहरी का डोबरा चांठी पुल सितंबर तक होगा तैयार.

बता दें कि डोबरा-चांठी पुल का निर्माण साल 2005 से शुरू हुआ था. कई बार तकनीकी खामियों के चलते निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया. निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज है और 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. प्रतापनगर की जनता की मांग पर इस पुल के कार्य में तेजी आई और अब पुल पर मास्टिक का कार्य चल रहा है. प्रतापनगर की जनता में खुशी की लहर है और जनता का कहना है कि वो पुल पर आवागमन शुरू होते देखने को बेताब हैं.

यह भी पढे़ं:देहरादून: रिस्पना पुल के पास ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना CCTV में कैद

अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह ने बताया कि डोबरा चांठी पुल का काम अंतिम चरणों में है. पुल को इसी साल सितंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी मास्टिक बिछाने का कार्य चल रहा है.

ऐसा है डोबरा-चांठी पुल

  • पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है
  • इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है
  • पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है
  • मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है
  • फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है
  • इसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है

डोबरा-चांठी पुल से होगा ये फायदा

  • पुल बनने से प्रतापनगर ब्लॉक की दो लाख से ज्यादा की आबादी को फायदा होगा
  • नई टिहरी से महज डेढ़ से दो घंटे में प्रतानगर पहुंचा जा सकेगा
  • अभी तक चार से पांच घंटे का सफर तय कर नई टिहरी से प्रतापनगर पहुंचा जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details